DHANBAD : सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से जुड़े विस्थापितों और अप्रेंटिसों की समस्याओं को लेकर एक अहम पहल की है। उन्होंने विस्थापित संगठनों से अपील की है कि वे आपसी सहमति से पाँच प्रतिनिधियों का चयन करें, जो सीधे इस्पात मंत्री और सेल (SAIL) के चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रख सकें।
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनरेगा का महाघोटाला! अरबों की लूट, Loktantra19 के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में सांसद ढुल्लू महतो ने कहा,
“जोहार, जय विस्थापित। विस्थापित संगठन के सभी भाइयों से मेरा आग्रह है कि अगर आप विस्थापित क्षेत्र और अप्रेंटिसों का भला चाहते हैं, तो सभी संगठनों के प्रमुख आपस में बात कर पाँच लोगों का चयन करें। सोमवार सुबह 11 बजे मैं आप सभी की इस्पात मंत्री और सेल के चेयरमैन से वार्ता करवाऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक में विस्थापितों, अप्रेंटिसों और प्रेम महतो से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : वायरल CCTV फुटेज को लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया पर रखा अपना पक्ष
ढुल्लू महतो ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बैठक बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन, सेल के चेयरमैन और केंद्रीय इस्पात मंत्री के साथ होगी, ताकि समस्याओं का ठोस और स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने संगठनों से अपील की कि वे आज ही दिन भर में किसी भी समय चयनित प्रतिनिधियों की जानकारी उपलब्ध करा दें, जिससे बैठक की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
गौरतलब है कि बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ (VAS) के बैनर तले हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान 23 वर्षीय बी.टेक स्नातक प्रेम प्रसाद महतो की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आंदोलन और तेज हो गया था और पूरे शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी।
इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : झारखंड में बिजली दरें बढ़ेंगी? JBVNL का 59% टैरिफ प्रस्ताव आयोग के पास
प्रेम महतो की मौत के बाद उनके पिता वीरू महतो ने सीधे तौर पर सीआईएसएफ कर्मियों और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस घटना ने न केवल विस्थापितों और अप्रेंटिसों में आक्रोश बढ़ाया, बल्कि प्रशासन और प्रबंधन की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े कर दिए।
अब सांसद ढुल्लू महतो की इस पहल को आंदोलन के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विस्थापितों और अप्रेंटिसों को उम्मीद है कि इस उच्चस्तरीय बैठक के जरिए उनकी लंबे समय से लंबित मांगों पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।
