L19 DHANBAD : धनबाद नगर निगम की टीम ने सोमवार की सुबह हीरापुर से पुलिस लाइन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि निगम ने बलपूर्वक फुटपाथ का कब्जा करने वाली दुकानों को हटाया। वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी लाचारी का रोना भी रोया। नगर निगम अधिकारी का कहना है कि सड़क के किनारे दुकान लगाने से यातायात बाधित होता है तथा राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी दुकानों को हटाया नहीं जा रहा था। इसके अलावा दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ जाती है। जिससे राहगीरों को परेशानी ना हो इसलिए नगर आयुक्त के आदेश पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। दुकानदारों को दुबारा दुकान न लगाने की हिदायत भी दी गई है। वही इस अतिक्रमण अभियान के बाद बाकी बचे हुए दुकानों को तीन दिनों का मोहलत दिया गया है। जिससे लोग अपनी दुकान हटा ले। वरना फिर से कार्रवाई की जाएगी