DHANBAD : 6 साल पुराने एससी-एसटी एक्ट के एक मामले में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो को रिहा कर दिया गया. शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट में ढुल्लू महतो एवं शिकायतकर्ता सोनाराम मांझी के आपसी सुलह के तहत सांसद ढुल्लू महतो को रिहा कर दिया गया. सहमति के साथ साथ कोई सबूत नहीं मिलने के कारण सभी आरोपियों को न्यायालय ने रिहा कर दिया.
करीब 6 साल पहले ढुल्लू महतो के विधायक रहते यह केस दर्ज किया गया था. जिसे शनिवार को आपसी समझौते के तहत खत्म कर दिया गया. इस पर सांसद ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण ये केस लगाए गए था जो एक एक कर खत्म हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा के आह्वान पर पाकुड़-साहिबगंज में पत्थर लोडिंग बंद, पटना–दिल्ली ट्रेन की मांग

विरोधियों की साजिश
सांसद ढुल्लू महतो ने इस मुकदमें को विरोधियों की साजिश बताते हुए कहा कि सोनाराम मांझी जैसे भोले भाले व्यक्ति के जरिए विरोधियों ने उनके खिलाफ एक साजिश के तहत केस किया था जिसे आपसी समझौते से खत्म कर दिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है, इस तरह की और साजिशे भी बेनकाब होंगी.
इसे भी पढ़ें : चास नगर निगम में नए चेहरे की चर्चा तेज, निमाई महतो को भावी प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा
