L19 : जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट अब नहीं बनेगा. एलिफैंट कॉरिडोर का हवाला देते हुए केंद्रीय नागर विमानन ने धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण को खारिज कर दिया गया है. इसके निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे.
100 करोड़ रूपए फंड आवंटित भी किया गया था. भारत सरकार के नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र के माध्यम से उपसभापति हरिवंश को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट लिमिटेड को बंद करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए प्रक्रिया के अनुसार सहमति के लिए राज्य सरकार को 23 दिसंबर 2022 को पत्र भेजा गया है. हवाई अड्डा निर्माण को लेकर 4 साल तक फाइल इधर-उधर घूमता रही, अंतत: थम गई. एयरपोर्ट के निर्माण खारिज होने के बाद कारोबारियों में निराशा
240 एकड़ भूमि पर बनाया जाना था एयरपोर्ट
इस एयरपोर्ट को चार मौजा की 240 एकड़ जमीन पर बनना था. इसके लिए कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ मौजा से 112 एकड़, चारचक्का मौजा से 23 एकड़, देवशोल मौजा से 5 एकड़, बुरूडीह मौजा से 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के लिए ग्राम सभा लगातार की जा रही थी.
ग्राम सभा में भी लगातार इसका विरोध किया जा रहा था. यहां पहले चरण में 72 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी थी. 24 जनवरी 2019 को प्रदेश के तत्कालनी मुख्यमंत्री रघुवर दास केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने बड़े तामझाम के साथ धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था.l