L19 DESK : राज्य में घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं और क्राइम कंट्रोल को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह 19 जुलाई को सभी जिलों के एसपी और रेंज डीआईजी के साथ पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह इस बात की भी समीक्षा करेंगे की उन्होंने जो पुलिस अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर जिन बिन्दुओ पर टास्क दिया था। उस पर अबतक कितना काम हो पाया है या नहीं। समीक्षा के वक्त भविष्य के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की जायेगी।
DGP ने भेजे सभी जिलों के एसपी को एजेंडा
डीजीपी की ओर से बैठक के लिए सभी जिलों के एसपी को एजेंडा तैयार कर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि वे तैयारी के साथ बैठक में शामिल हो सकें। बैठक का पहला एजेंडा है 2020 से लेकर 30 जून 2023 तक रंगदारी के लिए हत्या, डकैती, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए अपहरण और संगठित गिरोह के द्वारा रंगदारी मांगने से संबंधित कितने मामले दर्ज किये गये।
दूसरा एजेंडा है उपरोक्त मामले में दर्ज कितने केस अनुसंधान के लिए लंबित है और इसके लंबित रहने का वजह क्या है। केस लंबित रहने की वजह से बारे भी विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इन मामले में अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी। इसके अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर अन्य सामयिक बिंदु पर तीसरे एजेंडा के तहत चर्चा होगी।