L19 Hazaribag : झारखंड प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के डीजीपी से मिला। कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग स्थित पेलावल मस्जिद के सामने आठ अक्टूबर 2023 को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बस पर हुए पथराव की जानकारी देकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत रांची में आयोजित धर्मसभा में शामिल होकर कटकमसांडी, के ग्रामीण बस में सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे। रात्रि आठ बज कर 30 मिनट पर पेलावल मस्जिद के पास सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुनियोजित तरीके से बस को रोक कर बस में सवार ग्रामीणों को हरवे-हथियार व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। पथराव के कारण चालक – उपचालक व महिलाएं समेत कई घायल हो गए। इनमें से कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दोषी यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुए तो विश्व हिंदू परिषद राज्य स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से विहिप प्रान्त मंत्री डॉ.बिरेन्द्र साहु, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविन्द सिंह, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र थे।