L19 DESK : राजकीय श्रावणी मेला,2023 में श्रद्धालुओं को कई सुविधायें दी जा रही है। जिला प्रशासन ने इस कड़ी में प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन बनवाया है। यहां रहने की निशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बेहतर आवासन के साथ पीने का पानी पेयजल, शौचालय, मोबाईल चार्जिंग, स्नानागार आदि की भी श्रद्धालुओं के लिए की गई हैं। इसके अलावे 07 एकड़ भूमि पर आध्यात्मिक भवन में विभिन्न सुविधा सुनिश्चित की गई है।
जहां भक्त जनों के लिए प्रार्थना भवन, समुदायिक शौचालय, फूड स्टाल , प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाये गये हैँ। 50-50 यूनिट वाले शौचालय भी बनाये गये हैँ। देश-विदेश से आने वाले कॉवरियों, श्रद्धालुओं हेतु आध्यात्मिक भवन सरासनी, देवघर में भोजनादि की व्यवस्था भी की गई है, जिसमे कम से कम शुल्क श्रद्धालुओं से देना होगा।
श्रद्धालुओं के सुलभ व सुरक्षित जलाभीषेक को लेकर मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व अधिकारियों के साथ बैठक कर रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए इंतजामों पर चर्चा भी की गयी। श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को लेकर किये गए कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिया गय़ा। बाघमारा बस स्टैंड के समीप टेंट सिटी परिसर में अधिक शौचालय निर्माण कराने का आदेश दिया गय़ा। टेंट सिटी परिसर को और वादार बनाने का निर्देश भी दिया गय़ा।
उपायुक्त ने सम्पूर्ण रुटलाइन में विशेष साफ-सफाई के अलावा नंदन पहाड़ से कुमैठा स्टेडियम तक छोटे छोटे बालू के कण को झाड़ू लागगकर हटाने का निर्देश दिया है , ताकि श्रद्धालुओं को चलने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ व सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया।