L19/Dhanbad : प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से भरे ट्रक को कुछ लोगों ने सोमवार को तोपचाची थानाक्षेत्र के वाटर बोर्ड स्थित नेशनल हाईवे फ्लाइओवर पर रोका। इस पर ट्रक चालक ने लोगों से कहा कि मांगुर मछली को बंगाल के दीघा से बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा है। फिर काफी समय बीतने के बाद ट्रक को छुड़ाने के लिये कुछ दलाल पहुंचे। इधर तब तक कुछ मीडिया कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। वे लोग मीडिया कर्मीयों के सवाल करने पर उन्हीं से उलझ गये। साथ ही, मौके से ट्रक लेकर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश से निकलने वाली थाई मांगुर मछली हर दिन कई ट्रक धनबाद जिले के नेशनल हाईवे से होकर दूसरे राज्य भेजे जाते हैं। मगर पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
बता दें, साल 2000 में थाई मांगुर मछली के पालन और बिक्री पर देशभर में रोक लगा दी गई थी। कहा जाता है कि थाई मांगुर मछली के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा रहता है। क्योंकि इसके मांस में 80 फ़ीसदी तक लेड और आयरन की मात्रा होती है। इसलिए इसके आहार से शरीर में आर्सेनिक, कैडमियम, क्रोमियम, मरकरी, लेड की मात्रा बढ़ जाती है, जो स्वास्थ्य पर बहुत बूरा प्रभाव डालती है। कैंसर संबंधी बीमारियों के साथ-साथ यूरोलॉजिकल, लीवर की समस्या, पेट एवं प्रजनन संबंधी बीमारियों के लिए भी यह नुकसानदेह है।