मौके पर कॉंग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने पीड़ित परिवार से मिलकर जाना हालचाल,पीड़ित महिलाओं के बीच वितरण की साड़ी
L19/DESK : बीते चार पाँच दिनों से सिल्ली प्रखण्ड के अड़ाल नवाडीह गाँव छुवाछूत एवम जल संकट को लेकर सुर्खियों में आ रहा है।इधर मामला को तुल पकड़ते देख सिल्ली प्रखंड के अडाल नवाडीह गांव में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत उपायुक्त ने बोरिंग का काम शुरू करवा दिया। बताते चले कि इस गांव के जिस मुहल्ले में लोहरा समाज के लोग रहते है उस इलाके में पेयजल की कोई भी सरकारी व्यवस्था नहीं थी। पानी के अभाव के कारण लोगों को दूसरे समुदाय के निजी कुआं से से पानी मांगकर पीना पड़ता है।
इधर शुक्रवार को कॉंग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सिल्ली के अडाल नवाडीह में पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानने और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। मौके पर पहुँचकर बंधु तिर्की ने लोहरा परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके परेशानी से अवगत हुए। इसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि पीढ़ियों से लोहरा समाज छुआछूत का दंश झेलते आ रहे हैं। 21वीं सदी मे भी छुवाछूत जैसा भेदभाव बहुत ही दुर्भाग्य की बात है, इस कुप्रथा को समाज से दूर करने की जरूरत है। साथ ही बंधु तिर्की ने ग्रामीणों से सामाजिक समरसता बनाकर एक साथ रहने का आग्रह भी किया है।
इस बीच बंधु तिर्की ने सिल्ली प्रखण्ड के बीडीओ एवम उपायुक्त से बातचीत करके पीड़ित परिवार को शीघ्र ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया है।अड़ाल गाँव मे पहुँचकर बंधु तिर्की ने पीड़ित परिवार के बीच साड़ी का वितरण किया। इस मौके पर लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष विकास रजक, रोहित सिंह मुंडा, श्री प्रसाद बड़ाइक, राजीव रंजन, रामू रजक आदि मौजूद थे।