L19/Simdega : सिमडेगा के तत्कालीन भूमि सरंक्षण पदाधिकारी नरेश कुमार पर विधायक भूषण बाड़ा की शिकायत पर सरकार ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है। कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने उनके ऊपर विधायक के द्वारा लगाये गये आरोप को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया। नरेश कुमार वर्तमान में सेवानिवृत हो गये हैं।
विधायक के परिवाद पर उनपर जांच बिठायी गयी थी और कृषि कार्यों में गड़बड़ी पर लगे आरोप प्रथमदृष्टया प्रमाणित पाये गये। ऐसे में पेंशन नियमावली के तहत उनके उपर लगे आरोपों की अब जांच होनी है। गठित आरोपों की जांच के लिए कार्मिक विभाग के कमल जॉन लकड़ा को विभागीय जांच संचालन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है । चौधरी को 15 दिनों के अंदर अपना लिखित बचाव पक्ष देने को कहा गया है। जांच संचालन पदाधिकारी तीन माह में अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके बाद उनके उपर कार्रवाई होगी।