L19 DESK : झामुमो छात्र मोर्चा के जिला सचिव सौरभ भट्ट ने उपायुक्त को पत्र देकर सिटी कालेज और चास कालेज में इंटर की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की है। दिये गए पत्र में कहा गया है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दोनों कालेजों में पढ़ाई पूरी तरह से बंद है। भट्ट ने बताया कि बीबीएमकेयू ने साफ कहा कि जिन कालेजों में ग्रेजुवेशन की पढ़ाई होती है ।
वहां इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। विश्वविद्यालय के इस फरमान के बाद चास प्रखंड के विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है। मौके पर भरत कुमार चक्रम संतोष महतो आदि साथ थे।गौरतलब है कि जैक ने इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजी है।
जिसमें अनुदान आयोग और नई शिक्षा नीति के तहत अंगीभूत कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं हो पाएगी। यानी नए सत्र से कॉलेजों में नए विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होगा। यह निर्देश दिया गया है। इधर राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो० भोला दत्ता ने डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने का सरकार के फैसले का स्वागत किया है।