L19: झारखंड की राजधानी रांची में होनेवाली जी-20 समिट के प्रतिनिधि मंगलवार से रांची आना शुरू कर देंगे. ये डेलिगेट्स अलग-अलग विमान से रांची आएंगे। डेलिगेट्स के तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग टास्क दिया है.
अधिकारियों के दल में उच्च शिक्षा सचिव राहुल पुरवार, पेयजल स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, योजना सचिव अमिताभ कौशल, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा और उमाशंकर सिंह शामिल हैं. जी-20 सम्मेलन में कुल 19 विदेशी डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा भारत सरकार के विभिन्न संस्थान और विभागों के भी अधिकारी उनके साथ रहेंगे. सभी डेलीगेट्स तीन मार्च को पतरातू डैम का भ्रमण करेंगे और वहां रिसॉर्ट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
राज्य सरकार की तरफ से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आनेवाले अतिथियों का स्वागत करने की जवाबदेही उच्च शिक्षा और तकनीकी सचिव राहुल पुरवार को दी गयी है.
इनके साथ दो आईएएस अधिकारी नीतीश कुमार और मनीष कुमार को भी रखा गया है, जो डेलिगेट्स के आगमन-प्रस्थान में किसी तरह की परेशानी का समन्वय करेंगे. उधर पेयजल औऱ स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन की प्रतिनियुक्ति होटल रेडिसन ब्लू में की गयी है.
इनके साथ आईएएस हिमांशु मोहन, आकांक्षा रंजन और कर्ण सत्यार्थी रहेंगे. जी-20 के डेलिगेट्स को होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया गया है. पतरातू डैम स्थित रिजॉर्ट में होनेवाले कार्यक्रमों और वहां डेलिगेट्स के भ्रमण संबंधी जिम्मेदारियां योजना सचिव अमिताभ कौशल को दी गई हैं.
उन्हें आईएएस ऋतुराज व अन्य अधिकारी सपोर्ट करेंगे. महिला और बाल विकास विभाग के सचिव जिला प्रशासन के साथ समन्वय बना कर कृपानंद झा को डेलिगेट्स के यातायात संबंधी सुविधाओं का ख्याल रखने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आईएएस अधिकारी विशाल सागर को विदेशी प्रतिनिधियों के आगमन संबंधी व्यवस्था में समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है.