L19/Ranchi : वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक प्रदीप यादव के दल-बदल मामले में आज यानि गुरुवार को स्पीकर कोर्ट में सुनवाई होनी है। यह सुनवाई स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में होगी। यह दल बदल के मामले में काफी लंबे समय से सुनवाई चल रही है। इसे लेकर भाजपा के विधायक समरी लाल, नेता सरोज सिंह और विनोद शर्मा ने ही स्पीकर के समक्ष दल बदल के मामले पर शिकायत की है।
हालांकि बंधु तिर्की की सदस्यता आय से अधिक मामले में जा चुकी है, लेकिन जिस वक्त यह शिकायत की गई थी उस वक्त वह विधायक थे। दोनों पक्ष को आरोप के बिंदुओं पर पक्ष रखना है। मामले पर 6-7 बार से ज्यादा सुनवाई हो चुकी है।
वहीं, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दल बदल मामले पर फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। हालांकि, उनके इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में मामला लंबित है। बता दें कि प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ भाजपा विधायक समरी लाल, भाजपा नेता सरोज सिंह और विनोद शर्मा ने शिकायत की थी। इस मामले में अब तक 6 से ज्यादा सुनवाई हो चुकी है।