L19/BOKARO : राज्य सरकार की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद बोकारो जिले में बंद पड़े सरकारी स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की संख्या कम हो जाने पर पिछले वर्ष 2022 तक तीन फेज में विभिन्न प्रखंड के कुल 236 सरकारी स्कूल का नजदीक के स्कूल में मर्ज कर दिया गया था । लेकिन इस वर्ष सरकार की ओर से बंद पड़े सरकारी स्कूल को खोलने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिले में बंद पड़े सरकारी स्कूल को फिर से खोलने को लेकर सूची मंगा ली गई है। जिले के 236 सरकारी स्कुलो को मर्ज नजदीक के स्कूल में किए जाने के बाद वर्तमान में 65 स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है। लेकिन सरकारी आदेश आने के बाद अब जर्जर पड़े 65 स्कूल भवन को छोड़कर अन्य सरकारी स्कूल को दोबारा खोलने पर विचार किया जा सकता है।