L19/Ranchi : झारखंड में 1 मई से शराब की बिक्री के लिए सिर्फ पांच जिलों के लिए ही प्लेसमेंट एजेंसी का चयन हो चुका है। कुल 19 जिलों के लिए अब तक प्लेसमेंट एजेंसी नहीं मिली है। यहां पुराने सेल्समैन के माध्यम से ही प्रत्येक दिन मानदेय पर उत्पाद विभाग शराब की बिक्री करवाएगा। इन जिलों के उत्पाद अधिकारियों की देख-रेख में ही दुकानों का संचालन किया जाएगा।
कांके रोड स्थित उत्पाद भवन में हुई बैठक
यह व्यवस्था तब तक होगी, जब तक कि वहां के लिए प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन नहीं हो जाता है। यह निर्णय कांके रोड स्थित उत्पाद भवन में हुई बैठक में लिया गया तथा इस बैठक में सभी जिलों के उत्पाद अधिकारी व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में यह बात सामने आई कि राज्य की सभी जिलों को 10 जोन में बांटकर प्लेसमेंट एजेंसियों से टेंडर आमंत्रित किया गये थे।
19 जिलों में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियाें का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होगी
इसमें सिर्फ दो जोन के 5 जिले गिरिडीह, देवघर, पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले में ही शराब दुकानों के संचालन के लिए प्लेसमेंट एजेंसियां मिले है। शेष 19 जिलों में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियाें का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। ये एजेंसियां अपना कार्यभार उत्पाद विभाग को सौंप देंगी।
1 मई से झारखंड राज्य वेबरेजेज कारापोरेशन लिमिटेड अपनी कमान संभाल
1 मई से इन 8 जोन की 19 जिलों, जिनमें रांची, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला-खरसांवा, कोडरमा, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी व चतरा में सोमवार से ही झारखंड राज्य वेबरेजेज कारापोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) अपनी कमान संभाल लेगा।
एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर बिकी शराब तो दर्ज होगी एफआईआर
उत्पाद विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी जिलों के अफसरों को निर्देश दे दिया है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति सख्त होगी, जहां भी एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचने, मिलावट वाली शराब बेचने, अवैध शराब बेचने की सूचना मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी। ऐसे तत्वों पर एफआईआर भी दर्ज होगी।
सेल्समैन के रूप में भले ही पुराने कर्मियों को दैनिक मानदेय के आधार पर रखा जा रहा है, लेकिन वैसे सेल्समैन को कतई नहीं रखा जाएगा, जिनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज है और जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। सेल्समैन को शपथ पत्र के माध्यम से यह जानकारी देनी होगी कि वे अपना काम ईमानदारी से करेंगे।