L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट की ओर से बुधवार को सिंह मैंसन के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले रामधीर सिंह के मामले में फैसला लिया जायेगा। रामधीर सिंह इस वक्त विनोद सिंह हत्याकांड मामले में जेल की हवा खा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत में होने वाली सुनवाई की सूची में इस केस को पहले स्थान पर रखा गया है। कानून के जानकार बताते हैं कि सूची में पहले स्थान पर केस होने का मतलब है कि पहली पाली में ही अदालत अपना फैसला सुना देगी।
इस हत्याकांड मामले में 25 अगस्त को ही हाईकोर्ट की डबल बेंच ने रामधीर सिंह की अपील पर सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षिक रख लिया था। तब से लेकर 14 दिनों के कार्यकाल के भीतर ही इस केस में फैसला आने की आशंका जतायी जा रही थी। अब जाकर आज इस फैसले पर सुनवाई होगी। आज के इस फैसले के बाद ये साफ हो पायेगा कि रामधीर सिंह की किस्मत में उम्र भर जेल के पीछे रहना है या फिर कोर्ट उन्हें रिहा कर देगा।
बता दें, 15 जुलाई 1998 को धनबाद के कतरास स्थित हटिया शहीद भगत सिंह चौक के समीप मजदूर नेता सकलदेव सिंह के भाई विनोद सिंह और उनके ड्राइवर मन्नू अंसारी पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद दोनों की हत्या के मामले को अंजाम दिया गया था। इसी मामले में फरवरी 2017 से लेकर अब तक रामधीर सिंह सलाखों के पीछे हैं। वह फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद हैं।