L19/DESK : शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर में हुई वीभत्स ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 233 पहुँच गई है, जबकि 1000 के आसपास यात्री घायल हुए हैं।यह हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा के पास डिरेल हो गईं। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेल एक मालगाड़ी से टकरा गई। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि पहले यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकराए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बाोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से भिड़ गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।
इस घटना के बाद राहत कार्य देर रात तक जोरों से चल रहा है जिसमे आज सुबह तक मरने वालों की संख्या मे काफी वृद्धि हुई।कल तक 30,35 लोगों की ही मरने की खबरे सामने आई परंतु आज मरने वालों की संख्या सैकड़ों मे पहुँच गई। रेलवे ने राहत कार्य मे किसी भी प्रकार की सहायता और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है।
इन नंबरों पर लोग जानकारी ले सकते हैं। इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286,हावड़ा: 033-26382217,खड़गपुर: 8972073925, 9332392339,बालासोर: 8249591559, 7978418322,कोलकाता शालीमार: 9903370746