
L19 DESK : रांची के सरना मैदान कांके में सरहुल की शोभायात्रा देखने गए गारू गाँव कांके के 21 साल के युवक विनय कुमार पिता कालेश्वर महतो उर्फ़ छेदी महतो की मौत वाहन दुर्घटना से में हो गयी। जानकारी के अनुसार पता चला हैं की यह घटना शाम 6 30 की हैं । उस समय शोभायात्रा में लोगो की संख्या काफी अधिक थी। सरना मैदान मुख्य सड़क से काफी ढलान पर है। इस दौरान चूड़ी टोला या आरसंडे से औन्द सिस्टम लेकर आए वहां जेएच 01 डब्ल्यू 1519 वापस से ऊपर चढ़ रहा था। उसी वक्त युवक रस्ते में आ गया और वहां ने उसे कुचल दिया, और युवक बुरी तरह से घायल हो गया । 108 एम्बुलेंस से रिम्स ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गयी।
