L19 DESK : भारत में एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसार रहा है। जहां कुछ समय पहले कोरोना के एक भी मामले नहीं आ रहे थे, वहीं अब कोरोना के वजह से लोगों की जान पर खतरा मंडराना शुरु हो गया है। महाराष्ट्र और केरल के अलावा झारखंड में भी 1 मौत का मामला सामने आया है जिसमें जमशेदपुर के 86 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी।
देश भर में क्या है कोरोना का हाल?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार 18 मार्च को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को COVID-19 के 843 नए मामले सामने आयेहैं । इसी के साथ देश भर में कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या 4.46 करोड़ हो गयी है। जिनमें से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,58,161 है। वहीं, मृत्यु का दर 1.19% पर आ गया है। बीते दिन, चार लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गयी है। इसमें 1 झारखंड, 1 महाराष्ट्र और 2 केरल के रहने वाले थे।
6 राज्यों को केंद्र ने दी चेतावनी
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखते हुए 6 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। इन 6 राज्यों में से भी केरल का स्थान शीर्ष पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को जांच के साथ-साथ मामलों की बढ़ोतरी में नियंत्रण के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, “फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी” के तहत कोरोना को लेकर परीक्षण, निगरानी, उपचार, टीकाकरण और सुरक्षा के पालन पर ध्यान देने को कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में 126 दिन बाद एक दिन में 800 से ज्यादा मामले सामने आये। जबकि, शुक्रवार (17 मार्च) को एक दिन का आंकड़ा 796 था जिनमें 5 लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल, सक्रिय मामलों की संख्या 5,389 है। वहीं, झारखंड में 5 सक्रिय मामले हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत देशवासियों को कोरोना के 220.64 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है।