L19 DESK : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड से बीते तीन दिनों से गायब युवक का शव नाले से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय संजय मल्लाह के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, संजय मल्लाह 1 फरवरी को पचंबा बालिका उच्च विद्यालय में सरस्वती पूजा के लिए प्रसाद बनाने का काम कर रहा था. लेकिन काम खत्म होने के बाद वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब युवक नहीं मिला तो इसकी जानकारी थाने में आवेदन के माध्यम दी गई.
आज सुबह मिला गायब युवक का शव
वहीं, आज सुबह यानी 4 फरवरी को स्कूल के पास वाले नाले से युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना मिलते ही भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टममॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है.