L19 DESK : पाकुड़ जिले के मुफ़्फसिल थाना क्षेत्र के चाँदपुर स्थित पुराना चेक नाका में एक महिला का शव मिला है. जिस अज्ञात महिला का शव मिला है उसकी उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है. आपको बता दें कि महिला का शव पुराने चेक नाका के पास एक कमरे में मिला है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनंत शाह मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर छनबीन शुरू कर रह दी है.
दरअसल, जिस कमरे में मृत महिला का शव मिला है उस जगह पर जहर की खाली शीशी और पानी के बोतल बरामद किए गए हैं. अभी इस महिला की पहचान नही की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस महिला ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने इस महिला को मारकर शव को इस जगह छोड़कर चला गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया गया है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.