L19 DESK : श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए गिरिडीह के जवान अजय कुमार राय का शव रविवार को उनके पैतृक गांव देवरी प्रखंड में ढेंगाडीह लाया जायेगा। यहां से केंद्रीय अर्धसैन्य बल के जवान शव को गिरिडीह ले जायेंगे। शनिवार 12 अगस्त को हुए आतंकी हमले में अजय कुमार राय गोली लगने से शहीद हो गये थे। अजय राय घर का सबसे छोटा बेटा था, सीआरपीएफ में उसकी नियुक्ति 2017 में हुई थी।
पहली पोस्टिंग बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई थी, इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर उसकी प्रतिनियुक्ति हुई। वर्तमान में अजय की ड्यूटी सीआरपीएफ 112 बटालियन में अमरनाथ में लगायी गयी थी। वर्ष 2018 में उसकी शादी बिहार के नवादा में स्वाति के साथ हुई थी। शहीद जवान की पत्नी ने बताया कि उनके मोबाइल पर सुबह करीब तीन बजे से फोन आ रहा था, लेकिन वह बच्चों के साथ सो रही थी।
उसने सुबह तीन बज कर 45 मिनट पर फोन उठाया तो फोन करने वाले ने बताया कि वह पुलवामा कंट्रोल रूम से बोल रहा है। रात करीब दो बजे अवंतीपुरा के सेल में आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसमें अजय कुमार शहीद हो गये हैं। इसके बाद वह व अन्य परिजन कंट्रोल रूम के संपर्क में थे और वहीं से सारी जानकारी दी जा रही थी.