L19 DESK : राजधानी के उपायुक्त राहुल सिन्हा और नगर निगम आयुक्त एक महीने में ट्रैफिक को दुरुस्त कर शहर को अतिक्रमण मुक्त बना देंगे। ऐसा दोनों ने हाईकोर्ट में कहा है। दोनों ने जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में कहा कि कचहरी चौक स्थित वेंडर मार्केट में दुकान आवंटित करने के मामले में तकनीकी खामियों का निबटारा कर लिया जायेगा । जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में रांची डीसी और नगर आयुक्त खुद उपस्थित हुए।
कोर्ट में रांची डीसी ने कहा है कि अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। एक माह में इसी आधार पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इस पर कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा- रांची मेन रोड पर सुगम यातायात बहाल की जाए। ताकि सभी लोगों को राहत मिले। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख तीन मई को निर्धारित की है। इसके साथ ही स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।