L19/Giridih : गिरिडीह स्थित बेंगाबाद में बैन किये गये साइट के जरिये ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टा लगाने वाला शख्स गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शख्स के खिलाफ थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। शख्स की पहचान सोनाबाद गांव निवासी आरोपी अजीत मंडल के तौर पर की गयी है। बताया जा रहा है कि अजीत के पास से चोरी के महंगा आईफोन की भी बरामदगी हुई है। अजीत के साथ साथ उसके दो सहयोगी शुभम कुमार यादव और तोता साहू भी इस धंधे में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे जिनकी तलाश में पुलिस इस वक्त जुटी हुई है। ये दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
ऐसे देता था ठगी को अंजाम
पुलिस के अनुसार, अजीत मंडल बैन साइट क्लासिक आएक्ससीएच 99 डॉट कॉम (classicexch99.com) का आइडी पासवर्ड बनाकर स्थानीय और ऑनलाइन बेचने का काम कर रहा था। इस सर्वर का आईडी पासवर्ड बेचकर वह बैटिंग, बॉलिंग औऱ अन्य विकल्पों से युवाओं को जोड़कर काफी समय से साइबर ठगी का धंधा करता आ रहा था।
आईपीएल टूर्नामेंट में हजारों युवकों से पैसे लेकर आईडी और पासवर्ड बेचा था। इस धंधे में उसकी टीम सक्रिय थी, जो युवकों से राशि लेकर आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराते थे। जीतने वालों को नकद राशि उपलब्ध कराया जाता था। संबंधित हर सदस्य की जीत-हार पर निर्धारित कमीशन भी वसूलता था। उसके तार बेंगाबाद के अलावे अन्य जिलों तक फैले होने की भी जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैन्ड साइट के जरिये अजीत ने काफी चल-अचल संपत्ति बना ली।