L19 DESK : साइबर अपराधियों ने रांची के सदर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर के परवेश कुमार सिंह के अकाउंट से 82,981 रुपये निकाल लिये। इस मामले में उन्होंने मंगलवार को सदर थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट एकाउंट से दो घड़ी का ऑर्डर किया था। यह डिलिवरी उन्हें नौ सितंबर को मिला। इसके बाद उन्होंने फोन पे से 754 रुपये का भुगतान कर दिया। जब उन्होंने पैकेट खोला, तो देखा कि अंदर दो की जगह सिर्फ एक घड़ी है। जब उन्होंने इसकी जानकारी डिलिवरी ब्वॉय को दी, तब उसने कस्टमर केयर से संपर्क करने को कहा।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने गूगल में सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर हासिल किया। नंबर पर संपर्क करने पर फोन उठाने वाले ने खुद को कस्टमर केयर बताते हुए कहा कि ऑर्डर कैंसिल करिये, आपका पैसा भेज दिया जायेगा. इसके बाद शिकायतकर्ता को मोबाइल पर फोन पे का पहला पांच नंबर डालने को कहा गया। ऐसा करने पर एकाउंट से रकम कट गयी। बताया गया कि रकम किसी दीपक के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ है।