L19 DESK : केंद्र संपोषित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत झारखंड के 4 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जायेगा। इसके माध्यम से आपातकालिन की स्थिति के लिए सारे इंतजाम किये जायेंगे। इसके साथ साथ जीवन रक्षक दवायें भी उपलब्ध रहेंगी ताकि गंभीर मरीज़ों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
इस योजना के तहत पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज समेत लातेहार में 50-50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण होगा। इसके तहत हर ब्लॉक के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपए का खर्च आयेगा। इससे अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक, मेडिकल गैस पाइपलाइन, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, माइनर ऑपरेशन थियेटर, सेंट्रल स्टरलाइजेशन सिस्टम, ज़रूरी उपकरण लगाये जायेंगे।