L19 DESK : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उसे घायल कर दिया। युवक को घायल अवस्था में पल्स हॉस्पिटल भेजा गया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जमीन कारोबारी अवधेश नामक व्यक्ति को गोली कांके थाना क्षेत्र के कांके ब्लाक के पास मारी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों द्वारा सात गोली मारी गई लेकिन अवधेश को चार गोली लगी, जिसके बाद घटनास्थल पर आफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल को ग्रामीणों ने पल्स अस्पताल ले गए। पुलिस पूरे वारदात को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।