L19/Dhanbad : गुरुवार 21 सितंबर की देर रात करीब 11.45 बजे 4-5 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग व बमबाजी की घटना को अंज़ाम दिया है। यह घटना पुटकी थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के गोपालीचक स्थित नये पेंच 2 जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई। हाइवा के शीशे व दरवाजे में गोलियों के निशान घटना की गवाही दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुटकी 10 नम्बर की ओर से माइंस में आये नक़ाबपोश अपराधियों ने खड़े हाइवा व हवा में करीब 5-10 राउंड फायरिंग की। मौके से दो बम भी बरामद हुए हैं। घटना के बाद से ही परियोजना में डर का माहौल बना हुआ है।
जाँच के दौरान पुटकी पुलिस ने घटनास्थल से सुतली बम और गोली का खोखा बरामद किया है। पुटकी थाना में शुक्रवार 22 सितंबर को जीटीएस के प्रबंधक हरिहर चौहान ने लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों पर एफाईआर दर्ज़ कराया है। उन्होंने बताया कि गोपालीचक स्थित नये पेंच 2 में 1 सितम्बर से ही कार्य शुरू हुआ है। बताते चले कि बीते महीने 30 अगस्त को भी अपराधियों ने बमबाजी कर दहशत फैलाई थी। युवा एकता मंच के बैनर तले स्थानीय बेरोजगारों ने नियोजन की मांग को लेकर शुक्रवार 22 सितंबर को परियोजना में चक्का जाम का ऐलान किया था। लेकिन आंदोलन से ठीक पहले फायरिंग व बमबाजी की घटना हो गई।