L19/W.Singhbhum : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में गुरुवार को चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर अपराधी फरार हो गया। घटना के बाद यात्रियों में काफी दहशत उत्पन्न हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर निवासी सुष्मिता पांडेय टाटानगर से साऊथ बिहार एक्सप्रेस में जनरल बोगी में सवार होकर चक्रधरपुर आ रही थी। जब ट्रेन चक्रधरपुर के आउटर तक पहुंची इसी दौरान फ़ोन में वे बात कर रही थी तभी अचानक एक अपराधी ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया।
घटना के बाद महिला ने जब चक्रधरपुर स्टेशन के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में फूटेज देखने की कोशिश की तो उसे बताया गया की सीसीटीवी कैमरा ख़राब है। इधर जब महिला मोबाइल छिनतई के मामले में मामला दर्ज करने जीआरपी थाना पहुंची तो उससे फोन का कागजात की मांग की गयी जो उसके जमशेदपुर के घर में है। जिस कारण से मामला दर्ज नहीं हो पाया। इधर इस घटना को लेकर आरपीएफ ने भी कोई रुचि नहीं दिखाया। इस घटना से महिला काफी डरी और सहमी और लचर बेबस नजर आइ। महिला मेहनत मजदूरी कर घर चलाती है। उसके पति का पिछले साल एक हादसे में मौत हो गयी थी। किसी तरह वह घर से बाहर निकलकर मेहनत मजदूरी कर बेटे को पढ़ा रही है। एक फोन का इस तरह छिनतई हो जाना उसके लिए बहुत बड़ा नुकसान है। किसी तरह पैसे जोड़कर उसने मोबाइल ख़रीदा था।