जेएससीए की सहयोगी इकाई है कंट्री क्रिकेट क्लब
L19 DESK : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की अनुषंगी इकाई कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के संयुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी किशोर चंद्र ने शनिवार पांच अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। व्हाट्सएप पर भेजे गए इस्तीफे को सीसीसी के अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी ने मंजूर भी कर लिया। इस्तीफे के बाद से अब किशोर चंद्रा को मनाने का दौर शुरू हो गया है। उनके मान मनौव्वल में सीसीसी और जेएससीए के कई पदाधिकारी जुट गए हैं।
सितंबर में प्रस्तावित जेएससीए की वार्षिक आम सभा सह चुनाव से पहले सीसीसी में इस्तीफे का दौर भारी उठा पटक की ओर संकेत दे रहा है। पहले से ही सीसीसी चुनाव को लेकर सदस्यों के चार-पांच गुट सक्रिय हैं ऐसे में संयुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का इस्तीफा कई संकेत दे रहा है। अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी और किशोर चंद्रा दोनों ही स्व अमिताभ चौधरी के किचन कैबिनेट के अभिन्न अंग थे।
हाल में जांच एजेंसियों की दबिश और अदालती मामलों में फंसने के डर से अब दोनों आमने-सामने हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सीसीसी की अनौपचारिक बैठक के दौरान रेनोवेशन कार्य के बजट में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर किशोर चंद्रा ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी। एक करोड़ के बजट को 1.5 करोड़ रुपये किए जाने पर सवाल उठाए थे। किशोर चंद्रा ने यह भी आगाह किया की पूर्व से जो मामले जांच एजेंसियों की जद में हैं, उनसे सबक लेते हुए गलती ना दोहराई जाए।
साथ ही टेंडर कमिटी या परचेज कमिटी में ठेकेदारों (जो सीसीसी सदस्य हैं) को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर भी अपना विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि जब तक कोई भी ठेकेदार इस तरह की कमिटियों में रहेगा बजट बढ़ता रहेगा। यह बात सीसीसी के अध्यक्ष राजेश वर्मा को नागवार गुजरी और मामला बिगड़ गया। थोड़ी देर बाद ही किशोर चंद्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।