L19/E.Singhbhum : पूर्वी सिंहभूम को आज यानि शुक्रवार को 63 नए शिक्षक मिलेंगे। शिक्षा विभाग ने इनकी नियुक्ति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को काउंसिलिंग का आयोजन किया है। इसमें इन सभी नए शिक्षकों को प्रमाणपत्रों के साथ काउंसिलिंग सत्र में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया की ओर से इस बाबत पत्र सभी संबंधित अभ्यर्थियों को दिया गया है । इसमें कहा गया कि विभाग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) के पद पर नियुक्ति हेतु पूर्वी सिंहभूम में अलग-अलग विषयों में संसूचित रिक्ति के विरुद्ध अनुशंसा प्राप्त कराई गई है।
इस क्रम में सर्वप्रथम काउंसिलिंग होनी है । इसमें अभ्यर्थियों के मैट्रिक, इंटर, स्नातक और बीएड समेत आवासीय, जाति प्रमाणपत्र एवं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 5 मई को काउंसिलिंग का आयोजन होना है ।
हनोटिफिकेशन के अनुसार इस नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 63 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। इसमें अर्थशास्त्र में 22, शारीरिक शिक्षा में 04, अंग्रेजी में 14, भूगोल में 18 तथा बांग्ला विषय में 05 शिक्षकों की काउंसिलिंग होना है । इसके बाद इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।