L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिसमें एक प्रस्ताव झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) के अधिकारी मातियस विजय टोप्पो को सेवा से बर्खास्त करने से संबंधित था.
आपको बता दें कि मातियस टोप्पो फिलहाल हजारीबाग में डीआरडीए के निदेशक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्माण कार्य श्रेणी के जीएसटी दर में वृद्धि की गई है. अब इन काम से संबंधित सामग्री पर 12% की जगह 18% जीएसटी लगेगा. वहीं, राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले शिक्षक-छात्र को सम्मानित भी किया जाएगा.