L19 DESK : भ्रष्टाचार के बड़े मामलों की जांच में तेजी आएगी। ईडी मुख्यालय ने झारखंड में आधा दर्जन नए सहायक निदेशक रैंक के अफसरों की तैनाती की है। वहीं तीन जूनियर अफसरों का यहां से अलग -अलग यूनिट में तबादला भी किया है।
जानकारी के अनुसार जल्द ही रांची यूनिट में तकरीबन तीन गुना स्ट्रेंथ दिया जाएगा । झारखंड में वर्तमान में 1000 करोड़ के अवैध खनन, वीरेंद्र राम से जुड़े भ्रष्टाचार का केस, मनरेगा घोटाला, मिड डे मील समेत कई बड़े कांडों में मनी लाउंड्रिंग की पहलू पर जांच चल रही है। ईडी के पास अधिकारियों की कमी रांची यूनिट में रही है, ऐसे में यहां अतिरिक्त अफसरों की मांग रांची जोनल आफिस के द्वारा ईडी मुख्यालय से की गई थी।