L19 DESK : झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से राज्य में बड़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 46 नये मरीज सामने आये हैं। सबसे लातेहार जिले में 12 मामले आये हैं। इन नये आंकड़ों के साथ राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 264 हो गयी है। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
बड़े शहरों में मिल रहे है अधिक कोरोना संक्रमण मरीज
20 दिन की दरमियान राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में 8 गुना से ज्यादा की बढ़ गयी है। 31 मार्च को राज्य में लगभग 27 कोरोना संक्रमित मरीज थे। 20 अप्रैल तक यह आंकड़ा 264 हो गया है। नए मरीजों के मिलने की रफ्तार भी बढ़ रही है। इन आंकड़ों से जाहिर है कि राज्य में एक बार फिर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। राजधानी रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। रांची में कुल 83 संक्रमित मरीज हैं तथा दूसरा सबसे ज्यादा मामला पूर्वी सिंहभूम है जहां 54 संक्रमित मरीज पाया गया हैं। कई जिलों में संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। 1 से 10 अप्रैल के बीच राज्य भर में 78 नए कोरोना मरीज थे।
प्रतिदिन बढ़ रहे है मरीज
11 अप्रैल से 19 अप्रैल में 305 मरीजों की पहचान हुई। 9 दिनों में प्रतिदिन औसतन 33.88 मरीज मिले। अप्रैल के शुरुआती 10 दिनों में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 14 के आसपास थी, 5 दिनों में दैनिक मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 51 पहुंच चुकी है। 31 मार्च तक राज्य में 10 जिलों में ही संक्रमित मरीज थे जो अब 18 जिलों तक पहुंच चुका है।