L19 DESK : पिछले 10 माह से जिले के कसमार से बरलंगा तक सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह सड़क लगभग 28 किमी लंबी होगी, जो गोला प्रखंड के नेमरा होते हुए बगदा, सिंहपुर, मुरहुलसुदी, चौरा होते हुए बरलंगा के कसमार शिवाजी चौक से टाटा को जोड़ेगी। इस सड़क के निर्माण से जैनामोड़, बहादुरपुर, कसमार, पेटरवार आदि क्षेत्रों के लोगों को टाटा जाने में सुविधा होगी। इस सड़क के 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। भारतमाला फेज-2 के हिस्से ओरमांझी से बांधडीह भाया गोला तक फॉर लेन सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है।
बांधडीह से आगे यह सड़क चास, बोकारो होते हुए धनबाद जिले के राजगंज में जीटी रोड से जुड़ेगी। यह बोकारो जिले के जरीडीह, कसमार और पेटरवार ब्लॉक, रामगढ़ जिले के गोला और सिकिदिरी घाटी के माध्यम से ओरमांझी से गुजरेगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और परिवहन सुविधा में सुधार होगा। इस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और निर्माण तेजी से चल रहा है। इस सड़क के निर्माण से सिकिदिरी घाटी में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
साथ में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बोकारो जिले के कसमार, पेटरवार, गोमिया और जरीडीह ब्लॉक का विकास बढ़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए अब इन ब्लॉकों की कोलकाता और वाराणसी से सीधे जुड़ जाएगी। इसके अतिरिक्त, बोकारो के ग्रामीण इलाकों को भारतमाला चरण-एक और चरण-दो दोनों सड़कों से जोड़ा जाएगा। इन प्रमुख सड़क निर्माणों से प्रमुख शहरों में परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा और व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेस-वे, भारतमाला चरण एक का एक हिस्सा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसके निर्माण की देखरेख करेगा। एक्सप्रेसवे बोकारो जिले के विभिन्न ब्लॉकों से होकर गुजरेगा, जिसमें गोमिया ब्लॉक के होन्हे, तिरला, बारीदारी, हरदगढ़ा, महुआटांड़, छोटकीपुनु, कसमार ब्लॉक के कोह, मुंगासरला, लेपो, चारगी, बुंडू, अरारी, अटके और करकट्टाखुर्द, करकट्टाकला शामिल हैं। पटवार ब्लॉक के बरईकला, बरईखुर्द, मधुकरपुर, कुर्को। यह जरीडीह प्रखंड के रांगामाटी, बगियारी, जामकुदर, नावाडीह, गोपालपुर, सुंदरो, बेल्डीह, हरदी हरिडीह, अराजू, कमलापुर होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश करेगी।