L19 DESK : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर बताया की उनकी हत्या की साजिश हो रही है।
जाने सलाहकार सुनील तिवारी ने क्या लिखा है पत्र में
सलाहकार तिवारी ने पत्र में लिखा है कि राज्य के भ्रष्टाचारी और बिचौलिए मेरी हत्या की साजिश रच रहे है। सब कुछ सरकार के संरक्षण में हो रहा है। मेरी जान को खतरा और परेशान करने की साजिश के बारे में मुझे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, लेकिन राज्य में पुलिस के समक्ष मैं अपनी सूचना के स्रोत और इस साजिश में शामिल लोगों का खुलासा नहीं कर सकता। केंद्र की किसी भी एजेंसी को मैं पूरा विवरण दे सकता हूं। वह बाबूलाल मरांडी की सोशल मीडिया टीम के नेतृत्व की जिम्मेवारी संभालते है।
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार में राजनीतिक संरक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुखर रहने के कारण सरकार ने मुझ पर अगस्त 2021 में एक माह में लगातार दो फर्जी मुकदमे भी करवाये थे। मुझे जेल भेजा गया। हाइकोर्ट ने मुझे जमानत प्रदान करने के आदेश में प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर गिरफ्तारी तक में झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर तीखी टिप्पणी की थी। मेरे प्रति राज्य सरकार की व्यक्तिगत रंजिश इससे समझा जा सकता है। हाल के दिनों में बाबूलाल मरांडी ने अवैध खनन, मुख्यमंत्री के जमीन घोटाले में संलिप्तता और कोयला से उगाही जैसे कई गंभीर मामले उठाये हैं।
जिसकी वजह से अपराधियों के निशाने पर हूं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लॉबी मेरी जान के पीछे पड़ी है। सीएस से आग्रह किया है कि फर्जी केस-मुकदमा करवाने से लेकर जान तक मरवाने की सोचने जैसे राजनीतिक पूर्वाग्रह ग्रस्त साजिशों से सुरक्षा दी जाये, ताकि षड्यंत्रकारी मुझे या मेरे परिवार को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सकें।