L19/Ranchi : राजधानी रांची की चेन्नई से कनेक्टिविटी बंद हो गयी है। ऐसा मिचौंग तूफान की वजह से हुआ है। मिचौंग तूफान ने न सिर्फ चेन्नई शहर बल्कि वहां के एयरपोर्ट, सड़को, मेट्रो तथा अन्य इलाकों में भारी तबाही मचाई है। चेन्नई एयरपोर्ट में विमानों के एप्रोन में पानी भर गया है, वहीं कई फ्लाइट खड़ी हो गयी हैं। इस कारण विमान संख्या 6ई6113 और 209 चेन्नई-रांची-चेन्नई विमान सोमवार को रद्द कर दी गयी।
आज भी विमान के रद्द रहने की संभावना है। विमान चेन्नई से शाम छह बज कर 25 मिनट पर रांची पहुंचती है और शाम छह बज कर 55 मिनट पर चेन्नई के लिए उड़ान भरती है। इधर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस (12836) पांच दिसंबर को रद्द कर दी गयी है। सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस (18638) भी आज रद्द कर दी गयी है। हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन (22837) सोमवार चार दिसंबर को रद्द रही।
एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन (22838) छह दिसंबर को रद्द रहेगी. कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03358) छह दिसंबर को रद्द रहेगी। धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस (13351) सोमवार को रद्द कर दी गयी है वहीं अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस (13352) छह एवं सात दिसंबर को रद्द रहेगी।
