L19/Giridih : कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह यात्रा को लेकर गिरिडीह के नगर भवन में आयोजन के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मध्य स्थिति गंभीर हो गयी। इस दौरान वे एक-दूसरे से इस कदर उलझे कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। इधर, सभी नेतागण कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे हंगामे को मूक दर्शक बनकर देखते रहे।
क्या था मामला?
दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान जमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को कांग्रेस के हाई कमांड की ओर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी जानी थी। मगर कार्यक्रम में बुलाकर उन्हें बेज्जत भी किया गया और पार्टी की सदस्यता भी नहीं दिलाई गई। इस संबंध में पूर्व विधायक के साथ आए कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया।
कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे।