L19/Dhanbad : दुर्गा पूजा को लेकर इस बार खास इंतजाम किये जाने की तैयारी है। पूजा शुरु होने में वैसे तो दो दिन बाकि हैं, मगर इससे पहले से ही धनबाद के पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। पूजा के दौरान ट्रैफिक सबसे अहम मुद्दा होता है। गुरुवार को ट्रैफिक विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान ट्रैफिक को लेकर होने वाले बदलाव को लेकर रूट चार्ट जारी किया है। इसके तहत ज्यादातर सवारी गाड़ियों की एंट्री को शहर में बंद कर दिया गया है। यह रूट 21 से 24 अक्टूबर यानी सप्तमी से लेकर दशमी तक लागू रहेगी।
सवारी गाड़ियों के लिये ये होगा रूट
- राजगंज बरवाअड्डा तरफ से आनेवाले सभी प्रकार के सवारी वाहन, ऑटो, टोटो गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए इसी रास्ते से वापस जाएंगे।
- निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के सवारी वाहन गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए इसी रास्ते से वापस जाएंगे।
- कतरास, पुटकी, केंदुआ तरफ से आनेवाले सभी सवारी वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से वापस इसी रास्ते से लौट जाएंगे।
- सिंदरी- झरिया की ओर से आने वाले सभी सवारी वाहन धनसार चौक तक ही आएंगे।
- भूदा, बलियापुर, हीरापुर, झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार मनईटांड की ओर आनेवाले वाहन बरमसिया पुल से वापस लौट जाएंगे
- भूली, विनोद बिहारी चौक की तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए फिर से इसी रास्ते से वापस लौट जाएंगे।
- धनबाद से भूली की ओर जानेवाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे वासेपुर होते हुए भूली जाएगी।
- बिनोद बिहारी चौक से बेकारबांध चौक, पॉलीटेक्निक कॉलेज और बेकारबांध आजाद चौक से पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ नो एंट्री रहेगी।
- श्रमिक चौक से गया पुल बैंक मोड की तरफ नो एंट्री।
- सरायढेला थाना मोड़ से स्टीलगेट और कोलाकुसमा से स्टील गेट तक नो एंट्री।
- जेसी मल्लिक, पटेल चौक, हीरापुर पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम गली, रणधीर वर्मा चौक, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ सभी रास्ते बंद रहेंगे।
- दोपहर एक बजे से सुबह पांच तक बसों की नो एंट्री, शहर में दोपहर एक बजे से सुबह पांच बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्णत पाबंदी रहेगी।
- धनबाद से बोकारो-रांची और वापसी में रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाली बसें करकेंद मोड़, लोयाबाद राजू यादव स्मारक, सिजुआ नया मोड़, तेतुलमारी थाना शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क होते हुए मेमको मोड़ के रास्ते बरटांड़ बस स्टैंड पहुंचेंगी।
- धनबाद-पुरुलिया-जमशेदपुर को जाने वाली बसें सुदामडीह नगीना बाजार, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़ के बाद धनबाद रांची मार्ग पर चलेगी।
- सिंदरी-झरिया होते हुए धनबाद को आनेवाली सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक, झरिया कतरास मोड़, करकेंद मोड़ और करकेंद के बाद रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग पर चलेंगे।
- कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड रोड वन वे रहेगा।
- धनबाद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से यात्री बस श्रमिक चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़ के रास्ते जाएंगी और वापसी भी इस रास्ते से होगी।
यहां कर सकेंगे गाड़ियों को पार्क
- झारखंड मैदान/हरि मंदिर हटिया चौक से गोरखपुर जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल
- झारूडीह दुर्गा मंदिर पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड और कार्मल स्कूल के सामने
- बैंक मोड़ थाना धनबाद नगर निगम/तेतुलतल्ला, रेलवे स्टेशन दक्षिणी गेट सड़क की दोनों ओर, मटकुरिया श्मशान रोड की दोनों तरफ
- मनईटांड़ प्राण जीवन एकेडमी स्कूल ग्राउंड, पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप ग्राउंड
- स्टील गेट सीआईएसएफ परेड ग्राउंड, स्टील गेट सब्जी मंडी मैदान
- कतरास सामुदायिक भवन स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल में, गुहीबांध बस स्टैंड, अंगारपथरा कतरी नदी के किनारे टेंपो स्टैंड के पास