L19. झारखंड शराब विक्रेता संघ ने शराब के शौकीन लोगों से आग्रह किया है कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर वाइन अथवा लिकर बेचने की शिकायत अपने मोबाइल नंबर से 6200459412 पर करें. संघ के महासचिव सुबोध जायसवाल ने कहा कि आये दिन यह शिकायत मिल रही है कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर अंगरेजी शराब गिरिडीह, गोड्डा, कोडरमा, रामगढ़, सिमडेगा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसांवां, जमशेदपुर से मिल रही है। इसलिए संघ की ओर से दिये गये नंबर पर शिकायत करें। इसके बाद संबंधित शराब दुकानों पर उत्पाद विभाग की तरफ से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा है कि राज्य के प्रायः सभी जिलों में दो फरवरी 2023 के बाद से अचानक शराब की कीमतें बढ़ा दी गयी हैं। शिकायत मिलने पर प्लेसमेंट एजेंसियों की तरफ से संचालित सरकारी वाइन शॉप के कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है। पर जिन प्लेसमेंट एजेंसियों को दुकान चलाने का जिम्मा दिया गया है, उन पर, कंपनी के एरिया मैनेजर पर संबंधित जिलों के उत्पाद दारोगा की तरफ से कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे ओवर प्राइसिंग का मामला थम नहीं रहा है। उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी तक शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। संघ ने कहा है कि जब तक जिला स्तर के पदाधिकारियों की तरफ से ओवर प्राइसिंग रोकने की दिशा में सक्रियता नहीं बढ़ायी जायेगी, तब तक इसे रोक पाना कठिन है। अधिकतर जगहों पर शाम पांच बजे से रात के दस बजे तक ग्राहकों को रीटेल आउटलेट से अधिक कीमतों पर शराब बेची जा रही है।