

Sahibganj : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी कॉलोनी निवासी सौरभ राय (43वर्षीय) ने अपने घर में पंखे से फंदा लगा कर 13 जून की रात को अपना जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड पत्र भी बरामद किया है। जिसमें लिखा कि मेरा मौत के लिए कोई दोषी नहीं होगा। मां-पिता को उसपर भरोसा नहीं। उसकी पत्नी की किस्मत में उसके जैसा निकम्मा लिखा था।
उसने सुसाइड पत्र में पुत्र व पुत्री का जिक्र कर मां का ध्यान रखे जाने की इच्छा जताई है। इधर मृतक की पत्नी ने बताया कि सास-ससुर मंगलवार की सुबह ननद को दिल्ली पहुंचाने गए थे। रात में हुई बारिश के बाद 10:30 बजे सौरभ घर लौटे। वे खाना नहीं खाए, चाय पीने के बाद दरवाजा सटा कर सो गए। इसके बाद मुझे और बच्चों को नींद आ गयी। सुबह आंख खुली तो उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी। सौरभ अपने पीछे पत्नी, 14 वर्षीय पुत्र व 12 वर्षीय पुत्री छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी पाकुड़ में शिक्षका हैं।
