BOKARO/GOMIA : गोमिया पुलिस ने बीती 7 जनवरी की रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 टन अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि साडम की ओर से अवैध कोयला लदा ट्रक गोमिया की तरफ आ रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए गश्ती दल को बिरसा बाड़ा क्षेत्र में सतर्क किया गया.
इसे भी पढ़ें : 7वें दिन भी अंश-अंशिका का कोई सुराग नहीं, 10 को मशाल जुलूस और 11 को संपूर्ण HEC बंद
गश्ती वाहन को देखकर ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और गोमिया दुर्वा मोड़ के पास उसे पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार ट्रक में अवैध रूप से लगभग 30 टन कोयला लदा हुआ था. वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गोमिया थाना ले आई है. इस मामले में गोमिया थाना कांड संख्या 3/26 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, पप्पू अंसारी की बेरहमी से हत्या!
