L19/Jamtara : मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल कर सरकार बनानेवाली भारतीय जनता पार्टी के उल्लास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोरदार पलटवार किया है। तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा है कि यह जरूरी नहीं है कि जिन्होंने सेमीफाइनल में जीत दर्ज किया हो वे फाइनल को भी जीत ले।
दुमका एयरपोर्ट से जामताड़ा के नाला प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होने के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बातें कह कर सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अगर रणनीति का खुलासा ही कर दिया तो हमारा आगे का काम ही खत्म हो जाएगा। अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों के चुनाव में जिन्होंने जीत दर्ज की जरूरी नहीं की आगे लोकसभा में भी वह सफलता उन्हें मिलेगी। सीएम ने अपने शब्दों में कहा कि यह जरूरी नहीं की जिसने सेमीफाइनल जीता है वह फाइनल में भी बाजी मार लेगा। इससे पहले उन्होंने अपने खजुरिया गांव स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की। काफी संख्या में लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। जाहेर थान से जुड़े लोगों ने उन्हें जनवरी महीना में सोहराय में आने का निमंत्रण भी दिया।