L19 DESK : सीएम हेमंत सोरेन 12 मई को कांके के कदमा में बने रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। चार सौ करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है। बता दें की अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था। अब करीब तीन साल में यह अस्पताल सुचारु रूप से संचालित होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। हालांकि, रिनपास की जमीन पर एक साल पहले अस्पताल बनकर तैयार हो गया है।
अभी मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 135 रुपये लिये जा रहे हैं। अस्पताल में फिलहाल 82 बेड उपलब्ध है। इसमें से 50 फीसदी बेड स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित किए जायेगे। साथ ही इस अस्पताल में 14 ऑपरेशन थियेटर और 28 बेड का आइसीयू भी रहने की बात कही जा रही है। साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए यहां आवासीय परिसर का निर्माण भी कराया ।
बता दें कि इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल के शुरू होने से ना केवल झारखंड, बल्कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. अब कैंसर रोगियों को टीएमएच मुंबई के अलावा महानगरों के कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान में झारखंड के कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में होता है।