JSSC-CGL परीक्षा को रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच की मांग के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CID जांच कराने के आदेश दे दिए हैं. वहीं, कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि छात्र सड़क पर हैं, वो इस परीक्षा को रद्द कराने के साथ-साथ इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष भी परीक्षा रद्द करने की बात कर रही है. ऐसे में अब सरकार ने यह आदेश देकर छात्रों को थोड़ी राहत और उम्मीद जरूर दी है.
आपको बता दें कि JSSC-CGL की परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर 2024 को हुआ था. वहीं, परीक्षा के नतीजे 4 दिसंबर को जारी किए गए थे और JSSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 16-20 दिसंबर तक बुलाया है. जो अभ्यर्थी इन तारीखों में दस्तावेज़ सत्यापन नहीं करा पाएंगे, उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है.
छात्रों ने लगाए थे पेपर लीक के आरोप
बता दें कि परीक्षा के दिन ही छात्रों की ओर से पेपर लीक के आरोप लगाए जा रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने बीते 4 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर दिया. जिसके बाद छात्र आक्रोशित होकर सड़क पर हैं. आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. ऐसे में अब छात्र सड़क हटते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.