
L19 DESK : नयी दिल्ली में होनेवाली ‘जी-20’ की बैठक में आयोजित राष्ट्रपति निवास के डिनर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से नौ सितंबर को आयोजित डिनर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्योता दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा : जी-20 के संदर्भ में राष्ट्रपति ने सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है। मुझे भी आमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा है कि इस पर वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को देखने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। उनके अनुसार मुझे लगता है कि उक्त बैठक, अन्य बैठकों से बिल्कुल अलग है, तो इसे लेकर जरूर पॉजिटिव सोच के साथ निर्णय लूंगा।
