L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले का न्योता मिला है. आज यानी 24 दिसंबर को रांची स्थित आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
वहीं, मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं आस्था के प्रतीक “प्रयागराज महाकुंभ 2025” में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर सीएम सोरेन को मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और मंत्री सुरेश राही ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण, पवित्र गंगाजल एवं महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट किया.
वहीं, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम हेमंत सोरेन इस महाकुंभ मेले में शरीक होंगे या नहीं. बता दें कि महाकुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने जाते हैं. इस बार का महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक के लिए आय़ोजित होगा, जहां तकरीबन 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.