L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है। शनिवार की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर याचिका दायर की गयी है। याचिका में शनिवार 23 सितंबर को को इडी द्वारा समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन ईडी कार्यालय जाने से पहले सीएम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय की कर्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है। सीएम ने अपनी याचिका में इडी को प्रदत्त शक्तियों को भी चुनौती दी गयी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट का रूख करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी।