L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने रांची स्थित ऑर्किड अस्पताल में राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मुलाकात की. इसकी तस्वीर सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा, रांची स्थित आर्किड अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी का कुशलक्षेम जाना तथा उपस्थित डॉक्टर्स से उनके इलाज की जानकारी ली. मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.”
आपको बता दें कि आज 26 फरवरी को तड़के सुबह करीब 4 बजे महाकुंभ से लौटने के क्रम में डॉ महुआ माजी, उनके बेटे, बहू और ड्राइवर का रोड एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के पास हुई. हादसे में घायल होने के बाद सभी को रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर हो गया है.
रांची स्थित आर्किड अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी का कुशलक्षेम जाना तथा उपस्थित डॉक्टर्स से उनके इलाज की जानकारी ली।
मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।@mahuamajilive pic.twitter.com/EeZV9T7xSV
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 26, 2025