L19 DESK : झारखंड में क्लास 1 से 8 तक की कक्षाएं 17 जून तक बंद रहेंगी वहीं क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 15 जून से खुल जाएंगे। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह आदेश जारी किया है। शिक्षा सचिव के रविकुमार ने यह निर्देश जारी किया है। शिक्षा सचिव के जारी पत्र में कहा गया है कि 11 जून को जारी पत्र में संसोधन करते हुए अब प्रदेश में पड़ रही अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए सभी प्रकार के सरकारी, गैर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 17 जून तक बंद रहेंगी। 18 जून से स्कूल खुलेंगे।
वहीं, क्लास 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 जून से ही संचालित की जाएगी। शिक्षा सचिव ने यह भी कहा कि अवकाश के दौरान हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले 12 जून से खुलने जा रहे स्कूलों को 14 जून तक बंद किया गया था।